Monday, January 5, 2009

अमेरिकी वैश्विक व्यापार मै भारत

पेप्सी-कोला ,लिप्टनचाय ,लीवर तो पहले थे ही अब बोस्टन की प्रुदेंटकम्पनी ने आई सी आई सी आई बेंक के मिल कर बीमा खेत्र मै आई सी आई प्रूदेंशलइंशोरेंस शुरू कर दी हे भारत के कई उत्पाद अमेरिका मै बिक रहे हे तो वहा के रेडीमेड कपडे इंडिया मई बिक रहे हे वहाजाकर डा.खुराना ने जीन की रिसर्च की उपरांत ट्यूब बेबी , क्लोन जेसे हमारे ऋषियो ने कलश मै बच्चे पैदा किए फ़िर रोबोट बनाए अब स्थूल शरीर, सूख्मऔर कारण शरीर , के बाद क्रिस्टल शरीर की सम्भावना पर खोज की जा रही हे हम भारत के शास्त्रों में जो पड़ चुके उन बहुत सी बातो पर america risarch कर चुका हे मुझे खुशी हे की उनकी खोजो से हमे अपने शास्त्रों पर अटल विश्वास होता जा रहा हे हमारे परम पूज्य गुरदेव आचार्य श्रीराम जी ने तो हमे पहले ही बता दिया था की बहुत सी श्रेठ आत्माए जो अन्त्रिख्श में भ्रमण कर रही हे उनमे बहुत सी सं २००० के बाद भारत भूमि पर जन्म लेंगी अतः सन २०२० के आते आते भारत पूरे विश्व का नेत्रत्व करेगा टी वि ,चेनल पर भारत के छोटे छोटे बच्चो के प्रतिभा प्रोग्राम देख कर पूर्ण विश्वास होता जा रहा हे

No comments: