Friday, October 9, 2009

जीवन के सोपान

पिआरे पाठको हम आपको जल्दी ही एक नै पुस्तक देने वाले हे
इन्तजार करें

Monday, March 23, 2009

नया विक्रमी संवत 2066

ब्रहम्मा पुराण ,स्मरितिकोस्तुभ पुराणमै नव संवत्सर ,गुडी पडवा और प्रतिपदा के सन्दर्भ मिलते हे इनके अनुसार ब्रहम्मा ने इस दिन सृष्टि का आरम्भ किया था इस दिन विष्णु का मत्स्यावतार और सतयुग का आरम्भ हुआ था सृष्टि के आरम्भ का आर्थ ,सृजन का आरम्भ प्रतीक हे हम सर्जन एसा करे जो सुखद मनोहारी और प्रेरक हो
आओ २७ मार्च २००९ को नवरात्रे भी प्रारम्भ हो रहे हेऋतू के संधिकाल मै नई ऊर्जा प्राप्त करे इन दिनों विशेष जप अनुष्ठान कर सहनशील त्यागी और करुना माय बने इन दिनों व्रत उपवास से शरीर निरोग तथा आत्म बलशाली बनता हे
आँखे खुली हो तो व्यक्ति हर ख्यनसे कुछ सीख सकता हे आने वाला समय मूल्यवान हे उसका अदिक से अधिक सदूपयोग करे विष्णु और श्रीराम के समान पुरुषोतम बने आज ही संकल्प लें आछी रह पर चल पड़े

Thursday, February 12, 2009

आभार

अंत मै में अपनी अर्धांग्नी -सहचरी -धर्मपत्नी श्रीमती निर्दोष रानी और अपने बेटे योगेश का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे संस्मरण लिखने हेतु प्रौत्साहित किया तथा श्रवण कुमार समान मेरे सपुत्र महेश ,हिमाली ,प्रिया एवं प्रौदुओगिकी इन्जिनिर जतिन ने यात्रा संस्मरण की बिखरी हुई पदुल्पियो को कम्पुटर पर व्यवस्थित किया महेश को कई बार उन्हें प्रकाशन हेतु तेयार करनेके लिए टाइपिस्टके पास जाना पड़ा सभी साधू वाद के पात्र हे और मै उन सभी सहयोगी आत्माओं का भी कृतग्य हूँ ,जिनकी मदद से येपुस्तक आपके हाथो मै पहुच सकी हे मेरी इस यात्रा के संस्मरण पड़ कर यदि आप उन मानवीय सद्गुणों को धारण करने का पर्यास करेगे ,तबवह ईश्वरीय गुन न सिर्फ़ आप को बल्कि आपके सम्पर्क मै आने वाले को भी लाभ प्रदान करेगे

आपकअ -ॐ - प्रकाश खुराना

हम -ऐ-ई-मेल

Sunday, February 8, 2009

अमेरिका दर्शन दुआर ॐ खुराना

Thursday, January 22, 2009

अमेरिकी राष्टपति का शपथ समारोह २० जन ०९

दुनिया के सब से पुराने गन-तंत्र अमेरिका की कमान सँभालने के लिए बीस जनवरी को श्री बराक हुसेन ओबामा ने दिन के १२ बजे व्हाइट हॉउस मै बैबल की उस पोथी पर हाथ रख कर शपथ ली ,जिस बैबल पोथी [ धर्म -पुस्तक ]को हाथ मै लेकर राष्टपति इब्राहीम लिंकन ने शपथ ली थी

शपथ समाहरोह मै पूर्व राष्पति जिमी कार्टर ,सीनियर जार्ज एच बुश ,बिल क्लिंटन और निवर्तमान राष्ट्रपति जार्ज वाकर बुश आदि कई सिध्ध हस्तिया उपस्थित थी इश्वर का आह्वान करने के बाद शपथ संपन्न हुई

शपथ के बाद श्री ओबामा सभी गणमान्य व्यक्तियो के साथ केपिटल हिल के उस बड़े समारोह स्थल पर पहुचे जहा अमेरिका एवं विश्व के बीस लाख नागरिक खुल्ले आसमान मै ,ठिठुरती ठण्ड ,जीरो सेल्सियस डिग्री , मै भी ओबामा के शपथ समारोह के गवाह बनने आए थे आज सूर्य देव बादलो की रजाई ओदे कही छुपे थे उस समय पूर्व rashtapatioऔर

Monday, January 5, 2009

अमेरिकी वैश्विक व्यापार मै भारत

पेप्सी-कोला ,लिप्टनचाय ,लीवर तो पहले थे ही अब बोस्टन की प्रुदेंटकम्पनी ने आई सी आई सी आई बेंक के मिल कर बीमा खेत्र मै आई सी आई प्रूदेंशलइंशोरेंस शुरू कर दी हे भारत के कई उत्पाद अमेरिका मै बिक रहे हे तो वहा के रेडीमेड कपडे इंडिया मई बिक रहे हे वहाजाकर डा.खुराना ने जीन की रिसर्च की उपरांत ट्यूब बेबी , क्लोन जेसे हमारे ऋषियो ने कलश मै बच्चे पैदा किए फ़िर रोबोट बनाए अब स्थूल शरीर, सूख्मऔर कारण शरीर , के बाद क्रिस्टल शरीर की सम्भावना पर खोज की जा रही हे हम भारत के शास्त्रों में जो पड़ चुके उन बहुत सी बातो पर america risarch कर चुका हे मुझे खुशी हे की उनकी खोजो से हमे अपने शास्त्रों पर अटल विश्वास होता जा रहा हे हमारे परम पूज्य गुरदेव आचार्य श्रीराम जी ने तो हमे पहले ही बता दिया था की बहुत सी श्रेठ आत्माए जो अन्त्रिख्श में भ्रमण कर रही हे उनमे बहुत सी सं २००० के बाद भारत भूमि पर जन्म लेंगी अतः सन २०२० के आते आते भारत पूरे विश्व का नेत्रत्व करेगा टी वि ,चेनल पर भारत के छोटे छोटे बच्चो के प्रतिभा प्रोग्राम देख कर पूर्ण विश्वास होता जा रहा हे