Monday, August 4, 2008
अमेरिका में गाड़ी रजिस्ट्रेशन सिस्टम --
'यू.एस .में एक वशेष चीज देखि हे -नोबल पोजिशनिंग सिस्टम यह एक छोटा सा हैण्ड सेट हे साइज़३क्ष३" का हे जो ड्राइविंग सीट पर लगे इलेक्ट्रिक पिन से कनेक्ट कर दिया जाता हे .और फिर ईसमें स्टार्ट होने का स्थान और पहचने का पत्ता फीड कर दिया जाता हे बस फिर ये कर चलाने वाले को रोड मेप के डिस्प्ले के साथ किधर मुड़ना हे बताता जाता हे पुरे अमेरिका में लाखो लोग इसका उपयोग करते हे :यहाँ आर टी ओ रजिस्ट्रेशन न भी कोम्पुटर एलाट करता हे जो नम्बर संखिया में आठ होते हें ! और वे सीरियल से न होकर कुछ भी हो सकते हें ! और नाम पता फीड होने के बाद फ्लापी रिकार्ड में सुरखित हो जाती हे ! फिर कोई क्लर्क या अधिकारी आसानी से हेर फेर नहीं कर सकता ! अगर वाहन चालक कुछ गद बड़ करता हे तो वाही अपराधी माना जायेगा ! यहाँ के लोग नीटऔर क्लीन रहना पसंद करते हे !पुरे देश में कही गंदगी या कचरा नहीं दीखता सड़क बिजली पानी किसी की कमी नहीं! जनसंख! भारत की सो करोड़ हे ! किन्तु यहाँ मात्र तेतीस करोड़ लोग ही रहेते हें !जमीं इस देश की भारत से चार गुना अधिक हे ! यह कुबेर की नगरी हे दानवीर राजा बली को नारयण भगवान् यहाँ लाये थे / वे उसकी रियासत का धियान रखते हे !लोग सतनार्याँन की पूजा नहीं करते बल्कि सत्य पर चलने का पूरा अमल करते हे ऐसी पियारी कायनात नगरी हे अमेरिका देश ! आपका --ॐ प्रकाश खुराना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment