सिटी के साउथ वेस्ट में दस मीलदूर दखिन शैली में बना एक लक्ष्मी टेम्पल हे वहदेखने में बहुत सुंदर हे उस में शंकर पार्वती गणेश कार्तिके हनुमान और देवियो की मुर्तियं विराजित हे !वहां सभी त्यौहार मनाए जाते हे और कभी कभी हवन भी होता हे ऐसे ही बोस्टन नॉर्थ में एक गुरुद्वारा भी हे। १३०५ हेन्कोक स्ट्रीट पर बना म्युंसिपल हॉल लाल पत्थरों से बना यह ठोस मजबूत दोमंजिला भवन। जिस पर अमेरिकन झंडा यूनियन फ्लग फेह्राते हुए मध्यम प्रकाश में भी सुंदर लग रहा था। भवन के निर्माण के समय भी यही विचार रहे होंगे। कोर्ट की कार्यवाही देख कर पुष्टि हुई। इस न्याय मन्दिर के भूतल पर आफिस तथा लायब्ररी थी, उपर प्रथम तल पर म्युंसिपल कोर्ट का भव्य हॉल ,सादे लाल रंग का कालीन पूरे फर्श पर बिछा था !जिस पर लग भग सो कुर्सिया लगी थी !नियैक मंडल की टेबल कुर्सियां थोड़ा ऊचाई पर तथा मुख्य जज के लिए ऊच आसन लगा था !अंदर प्रकाश की पूरी व्यवस्था थी छत में लटका बीस बल्ब वाला झूमर स्थान को गोरव प्रदान कर रहा था
में अपने इंजीनियर बेटे के साथ इस हाल में नियत समय सवा सात की बजाय शाम सात बजकर बीस मिनट पर पहुचे थे !मुख्य न्याय धीश और उनके सहायक अपने आसनों पर विराजित थे !दर्शक दीर्घा की लगभग सभी कुर्सिया भर गई थी !आखिरी पंक्ति में तीन खाली थी ,अत दो पर हम जम गए !कोर्ट की सुनवाई शुरू थी !हमारे बाद भी दस पन्द्रह नागरिक विभिन्न कालोनियो से पहुचे थे !देरी से पहुचने वालो को खड़े होकर कोर्ट की कार्य वाही सुनने में ही संतोष करना पडा !
दरअसल नगर पालिका की इस कोर्ट में उन अनुज्ञा आवेदनों पर निर्णय लिया जाना था !जो मकान मालिक अपने पूर्व मकानों में परिवर्तन अथवा पुनर्निर्माण करना चाहते थे !हमारी कालोनी का भी एक केस था !जो अपने व्यवसाय क भवन में बीमा एजेंसी कार्यालय बंद करके रेस्टोरेंट शुरू करना चाहता था !स्थानीय शासन के नियम अनुसार इस तरह के निर्माणों की स्वीकृति देने के पूर्व महा पोर की और से पब्लिक नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा करने के साथ अडोसी पडोसियो को भी सूचना भेजी जाती हे !की निम्लिखित भवनों के आवेदनों पर निर्णय से पूर्व निर्धारित समय पर पहुच कर अपने सुझाव अथवा समस्याओ पर अपना पक्ष रख सकते हें !जिज्ञासु एवं जागरूक नागरिक होने के नाते ,आमन्त्रण पत्र कोर्ट में हम भी पहुच गए थे !
फिल्मी अदालत सा वातावरण ,क्रमवार केस क्रमांक तीन की सुनवाई शुरू हुई जिसमे हमारी कालोनी वाले मिस्टर हेनरी ने बताना शुरू किया !अठारह मिनिट तक की इबारत का सार यह था 'वह नगर वासियो को स्वस्थ वर्धक एवं लजीज व्यंजन खिलाने के लिए ८४ सीट वाली रेस्तरां ,जिसके बहर ३२ कारो के पार्किंग की वयवस्था होगी की स्वीकृति चाहता हे ' !उसकी बात ख़त्म हो गई ,तब कालोनी वासियो के वकील ने अपना पक्ष रखा ! सर -नियम अनुसार सम्बन्धित मकान मालिक श्री हेनरी ने कुछ दिन पूर्व आस पास के निवासिओं की सभा बुलाई थी !इनके मान चित्र के अनुसार पडोसियो के सामने पहली मूळ समस्या पार्किंग की हे !इनके नवीन मानचित्र में पार्किंग के लिए जो रिक्त स्थान छोड़ा गया हे उसमे अधिक से अधिक २२ गाड़ी ही पार्क की जा सकती हें !किंतु नियम कहता हे की उस रिक्त प्लाट दो गाड़ी की पार्किंग विकलांग अथवा व्हील चेयर के लिए होना चाहिए ,जिसकी एक गाड़ी के लिए डबल स्थान छोड़ना पड़ता हे !दूसरा रेस्तरां के लिए प्लाट में ढक्कन वाली कचरा ट्राली भी रखना आवश्यक होती हे !उसके लिए भी दो कार की जगह कम करनी पड़ेगी !इन प्रिस्तिथियो में यदि रेस्टोरेंट की स्वीकृति दी गई तो पडोसिओं के लिए हमेशां का सर दर्द बना रहेगा !दोनों पक्ष की बातो को सुनने समझने में ज्यूरी को तीस मिनिट लगने बाद ,मुख्य जज ने मिस्टर हेनरी से कहा की वे पुन ; कालोनी वासियो से अपने प्रोजेक्ट एवं मानचित्र पर पुनर्विचार एकासी व्यवस्था करने के पश्चात १५ दिन बाद की तारीख पर उपस्थित हों !कोर्ट में पूरा समय समानता -शालीनता और शिष्टाचार के साथ ठोस निर्णय होते रहे !यह सब देख हमे भी खुशी हुई !men easi vyvastha
No comments:
Post a Comment