Monday, August 4, 2008

भगवान् विष्णु एवं दान वीर राजा बली की नगरी यू ,एस .

एक बार विष्णु भगवन ने दानवीर रजा बलि से तीन पग जमीं दान मांगी थी राजा बलि ने संकल्प दिया तब विष्णु भगवान् ने उसके पुरे सम्राज्य को दो पग में नाप लिया !हैरान राजा जमीं पर लेट गएऔर कहा में हाजिर हु !तब भगवन ने उनके शरीर पर एक पग रखा तो उन्हें पाताल लोक पंहुचा दिया ! जो आज का अमेरिका हे !यहाँ रजा बलि के वंशज भी हे और अहिरावन के वंशज भी निवास करते हें !देश की हर नगरी बहुत सुंदर हे सत्य और इमानदारी का बोलबाला हे ! सभी नागरिक कानून को मानते हे सफाई और पवित्रता हे इसलिए लक्ष्मी को यहाँ रहना अच्छा लगता हे !भारत की तरह कृतज्ञता दिवस भी राष्टीय पर्व की तरह मनाते हे
यहाके गोरे लोग सदा प्रसन्न ,संचय की आदत नही लक्ष्मी का पूरा उपयोग करते हे मूळ निवासी को बेरोजगारी की दशा में सरकारी भत्ता मिलता हे !फ़िर जोड़ने की आदत ही जाती रही हे खाओ पीओ और एश करने के सभी आदि हे !घर में सामान जरा भी बदने पर ,वेस्ट बाक्स में डालदेते हें !जगह जगह तीनप्रकार के वेस्ट कंटेनर रखे हे !एक में खाद बनाने वाला कचरा ,एक मे रिसाई कल वाला कचरा जेसे पेपर किताबे प्लास्टिक लोहे मेट्त्लक सामान और तीसरे में शेष सभी कचरा डालना होता हे !लोग पालन करते हे !शासन के नियम तोड़ने पर सख्त सजा का प्रावधान हे !सुबह सेर करने वाले यहा भी हें !गुड मार्निंग भी कहने की आदत हे !सात बजे सेर से लोट कर स्नान ध्यान कर नास्ता किया इतने में फोन की घंटी बजी !भारत से महेश ने शुभ समाचार दिया की ,चेम्बर अफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में उपाध्यक्ष के पद पर भरत पटेल विजयी घोषित किए गए !यह खबर मेरे लिए प्रसनता सूचक थी एक तो हमने इनके लिए काम किया था !दुसरे इस बात से मन आत्म विभोर हो रहा था की हमने एक कर्मशील -धार्मिक एवं सेवा भावी युवा उद्योगपति को समाज सेवा की पटरी चला दिया !हमे विश्वास हे अब जनता अपने आप उनसे समाज सेवा करवा लेगी !अच्छे लोगो को जितवाने का यतन करना भी समाजिक रन चुकाने के समान होता हे !--------------शाम को हम बडे शापिंग काम्प्ल्क्स आइका स्टोर में गए !जिसमे ग्राउंड फोलोर पर ५०० कारों की कवर्ड पार्किंग थी उसके प्रथम एवं दुतीय तल पर स्टोर था !घर में काम आने वाली हर वस्तु यहाँ उपलब्ध थी !फर्नीचर तक दिबा बंद पेकिंग में उपलब्ध था इस स्टोर की छत २५ फुट ऊची थी जिसमे १०फ़ुत व्यास के कई पंखे लगे थे !कर्मचारियों में ९०% प्रतिशत युवतिया थी इतने बडे माल में घूमते घूमते जब थक चुके !स्टोर के फ़ूड कोर्ट में मीनू देख खाने का आर्डर दिया !हमारी ट्रे में जो डिश आई वे थी गार्लिक टोस्ट वेज सूप ,नए टेस्ट की आइसक्रीम थी !फ़िर जरूरत का समान खरीद घर आए !इस तरह आज का दिन पूरा हुआ !

No comments: